खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)खेल में जय पराजय तो होती रहती है। पराजित होने पर निराशा के भाव नही लाए ।खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। सोमवार को बड़लियास में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ के विधायक ने यह बात कही।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। सिंह ने बड़लियास क्षेत्र की शिक्षा,चिकित्सा एवं अन्य समस्याओं के समाधान करवाने सहित बड़लियास को तहसील बनाने की मांग की। फुटबॉल खेल में बड़लियास की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए स्टेडियम बनाने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य बड़लियास अरविन्द कसारा ने स्वागत उद्बोधन किया।

समारोह के विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट , गोवर्धन वैष्णव , बरुन्दनी सरपंच गजेन्द्र साहू, गेगाँ का खेड़ा सरपंच शंकर लाल शर्मा , किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, गेंदलिया उपसरपंच कमलेश पोरवाल, बाल किशन शर्मा , कैलाश वैष्णव, बड़लियास थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत रहे।

प्रतियोगिता में दोनों वर्ग की 19 टीमों के 303 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे है। समारोह का संचालन भंवर लाल शर्मा और सत्य नारायण खटीक ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि खंडेलवाल ने ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । 17 आयु वर्ग में मेजबान बड़लियास और कोदू कोटा की टीम के मध्य प्रथम मैच की शुरुआत फुटबॉल को किक लगा कर की।

इस अवसर पर ओम प्रकाश काबरा, जगदीश चन्द्र पोरवाल, राधेश्याम पोरवाल , प्रधानाचार्य कोटड़ी उदय लाल स्वर्णकार , शिव कुमार पालडिया, बादल पाराशर , नवरतन पोरवाल,रोशन वैष्णव,रमेश चन्द्र डाड सहित कई व्यक्ति मोजूद रहे।

Next Story