ईद मिलादुन्नबी का जश्न परचम कुशाई से शुरू

ईद मिलादुन्नबी का जश्न परचम कुशाई से शुरू
X

भीलवाड़ा। ईद मिलादुन्नबी के जश्न की शुरुआत तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के जॉइंट सेक्रेटरी उमर शरीफ शाह के आशियाने पर परचम कुशाई (ध्वजारोहण) से हुई। वहिद गोरी ने नात शरीफ सुनाई, और बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 16 सितंबर को सोमवार को बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्वक निकाला जाएगा। प्रोग्राम में भवानी नगर के पेश इमाम जमील रजा, मस्जिद सदर सलीम मेव, तंजीम के संरक्षक हाजी मुश्ताक शेख़, सदर शाहबुदीन शेख,आदि मौजूद रहे।

Next Story