जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया अभियान का शुभारम्भ
भीलवाड़ा, । ’’प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पुलिस लाइन से किया गया।
’’प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबों को प्रवाह से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 9 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक ’’प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ चलाया जा रहा है।
80 लाख बच्चों को करवाई जाएगी किताबों की रीडिंग
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी। इससे विद्यार्थियों में आनन्द और आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निजी विद्यालयों की अपेक्षा राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर तो बढ़ा ही है, बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार और ज्ञान का बोध भी करवाया जा रहा है।
इस नवाचार का शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलेगा अद्भुत परिणाम
जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत हिन्दी दिवस मनाया जाएगा एवं स्थानीय भाषा में कविता एवं कहानी सुनाने सहित निपुण मेले आदि का आयोजन होगा। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चों को व्याकरण का अच्छे से अच्छा ज्ञान दें ताकि उनको धारा प्रवाह में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नवाचार है जिसका शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत परिणाम देखने को मिलेगा।
अभियान के उद्देश्य की दी जानकारी
जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना, पठन कौशल, पठन में प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ हेतु प्रेरक एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करना, पठन कौशल हेतु उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित कर पठन अभ्यास के नियमित अवसर उपलब्ध करना तथा स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत-कविता इत्यादि को कक्षा-कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना है।
‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के पोस्टर का किया विमोचन, बच्चों से किया वार्तालाप
इस दौरान नमित मेहता द्वारा ‘‘प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान’’ के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छे धारा प्रवाह में किताब पढ़कर सुनाई गई जिसे सुनकर जिला कलक्टर सहित सभी प्रसन्न हुए और उन्होंने शिक्षकों को बच्चों को अच्छा ज्ञान देने पर बधाई दी। मेहता ने विद्यार्थियों से वार्तालाप की और पूछा के उन्हें भविष्य में क्या बनना है? कार्तिक ने आईपीएस और अनुष्का ने एआई इंजीनियर बनने की बात कही जिसे सुन कर कलक्टर बहुत प्रसन्न हुए और कहा कि यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो उन्हें पढ़ने की आदत को डालनी होगी।
अभियान के तहत आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
एडीपीसी समसा योगेश पारीक ने 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुस्तकालय दिवस एवं हिन्दी दिवस मनाए जाएंगे। वहीं विद्यालयों में कविता व कहानी सुनाने की गतिविधियां, डिजिटल आईसीटी आधारित कहानी व कविता पढ़ने का दिवस, समुदाय में स्थानीय भाषा में गायन दिवस तथा समुदाय के साथ निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा।
मॉडल पुस्तकालय का किया उद्घाटन
विद्यालय में निर्मित मॉडल पुस्तकालय के उद्घाटन पर जिला कलक्टर मेहता ने पूरे पुस्तकालय का अवलोकन किया और पुस्तकालय अध्यक्ष सोनिया अग्रवाल से इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली उन्होंने बताया कि यह रीडिंग कॉर्नर, गपशप कॉर्नर, एक्टिविटी कॉर्नर और बुक हॉस्पिटल के नाम से है। इनमें डिस्प्ले बुक इस तरह से रखी गई है कि हर स्तर का बच्चा अपनी हाइट के अनुसार बुक्स ले सकता है। किताबे कटने फटने पर मरम्मत भी कर सकता है लाइब्रेरी में कुल 2000 से अधिक पुस्तक इस प्रकार रखी गई है कि विद्यार्थियों को आसानी से पहचान हो सके और अपनी रुचि की पुस्तक वह आसानी से निकालकर पढ़ सकता है।
कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर सहायक निदेशक वंदना सिंह ने भी विद्यार्थियों से पुस्तकों के बारे में चर्चा की।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर, सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार कोली, कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज, श्यामलाल खटीक, उर्मिला जोशी, आशा लढा, रमाकांत तिवारी, भामाशाह नारायण भगोरिया, एसडीएमसी के सदस्य दारा सिंह, रमजान खान कायमखानी, जहूर अली डायर, स्नेहलता वर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा पारीक एवं सभी स्टाफ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील राय पोरवाल एवं प्रीतिका जैन ने किया