खेत में कीटनाशक दवा छिडक़ते अचेत हुई छात्रा, अस्पताल में तोड़ा दम
X
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत में कीटनाशवक दवा का छिडक़ाव करने के दौरान अचेत हुई छात्रा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना, शंभुगढ़ थाने के जालमपुरा गांव की बताई गई है।
शंभुगढ़ थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि जालमपुरा निवासी जमना लाल जाट की बेटी पूजा 20 अपने भाई महादेव के साथ सोमवार को खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करते समय अचेत हो गई। पूजा को परिजन गुलाबपुरा अस्पताल ले गये, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। पूजा फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पूजा का शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतका के बड़े पिता सुखदेव पुत्र बलदेव जाट ने शंभुगढ़ पुलिस को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story