मेले से टेंपो ले उड़े चोर, बिजली के तार चोरी करने वाला व खरीदार गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ थाना सर्किल में मेला स्थल से चोर एक टेंपो चुरा ले गये। वहीं बदनौर पुलिस ने तार चोरी के आरोपित व खरीदार को गिरफ्तार किया है।
शंभुगढ़ पुलिस ने बताया कि चापानेरी निवासी दिनेश पुत्र महावीर कलाल रामपुरा में आठ सितंबर को आयोजित मेले में टेंपो से सोडा शिकंजी का ठेला लेकर गया। जहां उसने टेंपो साइड में खड़ा कर दिया और वह सोडा-शिकंजी के ठेले पर व्यस्त हो गया। इस दौरान चोर, उसका टेंपो चुरा ले गये। मंगलवार को दिनेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उधर, बदनौर थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मोटी चौराहा व गांव से पिछले दिनों बिजली लाइन के तार चोरी हो गये थे। इसे लेकर दर्ज मामले में चोरी के आरोप में मोटी निवासी जेठू सिंह पुत्र मांगूसिंह रावत को, जबकि चोरी का माल खरीदने के आरोप में आकड़सादा के भंवरलाल पुत्र नंदराम खटीक को गिरफ्तार किया है।