राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव का भीलवाड़ा में स्वागत

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Sept 2024 3:18 PM IST
भीलवाड़ा । राजस्थान फुटबॉल संघ के चुनाव गत माह उदयपुर में संपन्न हुए जिसमें सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मानवेंद्र सिंह जसोल बाड़मेर वह सचिव पद पर दिलीप सिंह शेखावत उदयपुर को निर्वाचित किया गया । शेखावत सचिव निर्वाचित होने पर प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन किया ।
जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ओम काबरा कैलाश चंद्र कोठारी दुर्गेश जोशी दीपक खींची जगदीश बुनकर शेखर बेरवा शंकर जिनगर महेश शर्मा मिथिलेश मारू कुणाल कुमार सदिक हुसैन पठान आदि ने माला व साफर पहनाकर बुके भेट कर स्वागत किया ।
Next Story
