खेत बने तालाब किसानो के अरमानों पर फिरा पानी

खेत बने तालाब किसानो के अरमानों पर फिरा पानी
X

काछोला। ग्राम पंचायत सरथला सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश से सैकड़ो बीघा खेतों में पानी भर गया है। ऐसे में किसानों की अरमानों पर पानी फिर गया है लंबे समय से जिस फसल को तैयार किया और उसे काटने का मौका आया तो फसल चल भराव से नष्ट हो गई, लाखों रुपए खर्च किए हुए दिन-रात मेहनत की लेकिन लेकिन अब तो मवेशियों के लिए चारा तक नही बचा है। जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि अभी तक प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं करवाया गया है। किसानों ने बाजार से महंगे उर्वरक खरीद कर उड़द, मूंग, मक्का, मूंगफली, व अन्य फसलों की बुवाई की थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। अभी तक सरकार व प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं करवाया गया है इसको लेकर अभी हम असमंजस में हैं सरकार और प्रशासन से हमारा अनुरोध रहेगा कि जल्द से जल्द फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

किसान जगदीश धाकड़ मैंने अपने खेत में 6 बीघा उड़द व 6 बीघा मक्का लगवाया जो बाजार में सेठ साहूकारों से उधार में खरीदा था अब फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है अब तो मवेशियों का चारा बचना भी मुश्किल है हमारा सरकार व प्रशासन से अनुरोध है कि ग्राम पंचायत सरथला मैं सभी फसलों की गिरदावरी करवाकर हमें उचित मुआवजा देना चाहिए |

किसान जगदीश नायक ग्राम पंचायत सरथला में पहले तो जगली सुहरो ने आतंक मचाकर फसलों को नष्ट किया और अब जल भराव से फसले जल मग्न हो गई है सरकार को सर्वे करवाना चाहिए जिससे हम सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि मिल सके

Next Story