प्रतियोगिता का समापन
68 वी जिला स्तरीय 17 और 19 वर्षीय छात्र-छात्रा साइकलिंग ट्रेक प्रतियोगिता का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालोला में समापन हुआ. कार्यक्रम के अतिथि आजाद सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्डपंच रतन गाडरी मालोला, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, लाल सिंह ,चतर सिंह , दौलत गाडरी, अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता जीनगर ने की. विद्यालय शारीरिक शिक्षा का श्रीमती चन्द्रा गुर्जर, कार्यक्रम संयोजकश्री श्याम लाल ,श्री लादू लाल का विशेष सहयोग रहा. संपूर्ण इवेंट में टीम विजेता प्रथम स्थान पर खाचरोल विद्यालय, द्वितीय स्थान पर धाबडा विद्यालय, और तृतीय स्थान पर मालोला विद्यालय रहा.
Next Story