हलेड़ चौराहे पर बनेगा सर्किल
भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा कोटा बाईपास 200 फीट रिंग रोड पर हलेड़ चौराहा पर सर्किल बनाया जाएगा। इसका 4 लाख 72 हजार रुपए का वर्क ऑर्डर भी ठेकेदार को जारी कर दिया है। होटल इंपीरियल प्राइम के पास हलेड़ चौराहे पर इस सर्किल का निर्माण बारिश का दौर थमते ही शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि हलेड़ चौराहा पर तेज रफ्तार से आते वाहनों के कारण कई एक्सीडेंट होते हैं। हलेड़ के ही कैलाश सुवालका की पत्नी ने हादसे में जान गंवाई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना भी दिया था। तब भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी तथा यूआईटी एसई योगेश माथुर ने मौके पर जाकर सर्किल बनाने का आश्वासन दिया था। अब जाकर सर्किल को स्वीकृति मिली है।
Next Story