बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ समापन,रूपाहेली खुर्द रही प्रथम विजेता
मंगरोप(मुकेश खटीक)कस्बे में आयोजित चार दिवसीय 68 वीं 17 एवं 19 वर्षीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार कों समापन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमीरगढ़ एसडीएम नेहा छिपा,विधायक प्रतिनिधी बाबूलाल भड़ाना थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजीएसएस स्कूल की प्रधानाचार्या वन्दना कौशिक नें की। विशिष्ट अतिथि सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना कुर्मी,उप सरपंच राजु सिंह चौहान,भेरूलाल सोमानी,रतनलाल जाट, मुकेश भड़ाना,सूरज भड़ाना,सुरेश विजयवर्गीय आदि सहित कई लोग मंचासिन थे।मंच संचालन राम कुमार नें किया।विद्यालय प्रबंधन नें सभी अतिथियों का माला व पारम्पारिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।समापन कार्यक्रम के शुभारम्भ से पहले बनेड़ा क्षेत्र की रूपाहेली खुर्द टीम व महुआ टीम के बीच कब्बडी का मैच खेला गया।रूपाहेली खुर्द की खिलाड़ी कृष्णा जाट नें अपने असीम सामर्थ्य एवं बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत व पुरी टीम कों जीत के लिए प्रोत्साहित कर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाकर गत वर्ष की कई विजेता रही टीमों कों मैदान से बाहर का रास्ता दिखाकर टीम कों प्रथम विजेता बनाया।द्वितीय स्थान पर महुआ खुर्द टीम रही।विजेता टीमों कों ट्रॉफी एवं प्रतिभागियों कों सिल्वर व गोल्ड ब्रांज दिया गया।प्रतियोगिता संयोजक प्रो कब्बडी कोच शंकर लाल खटीक नें जिला स्तरीय कस्बे में आयोजित प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों कों सन्देश दिया है की एक बार की जीत से कोई भी टीम चीर स्थाई जीत हासिल नहीं कर सकती है हर बार मैदान में उतरने से पहले यह सोचकर खेलना चाहिए की हमें मैदान में बेहतर प्रदर्शन कर हर बार जीत कों लक्ष्य बनानें का जज्बा जगाना चाहिए क्योंकि इस प्रतियोगिता में कई टीमें गत वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता रही लेकिन वे पहले ही राउंड में खेल से बाहर हों गई।प्रतियोगिता ऑफिशियल राकेश मीणा,हेमेंद्र सिंह राणावत,जाकिर हुसैन,चिरंजीलाल वैष्णव,ओम प्रकाश खोईवाल आदि कों बालिका कब्बडी प्रतियोगिता में अच्छे निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए आयोजन समिति नें उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।स्थानीय स्कूल के अध्यापक कुन्दन कुमार खटीक कों पुरे आयोजन में अपनी अभूतपूर्व सेवाएं देने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
मीडिया टीम नें विधायक कों खेल मैदान की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया। विधायक प्रतिनिधी बाबूलाल भड़ाना नें बताया की माण्डल विधायक उदय लाल भड़ाना नें विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों में विधानसभा के आगामी बजट में खेल मैदानों की दुर्दशा सुधारने की रूपरेखा तैयार कर रखी है सत्र के पहले बजट में शिक्षण संस्थाओं की स्थिति सुधारने पर कार्य शुरू किया जायेगा।
ग्रामीणों नें की बालिकाओं की आव भगत:
खेलने आई बच्चियाें की चारों दिन ग्रामीणो नें आव भगत की थी।लोगों नें टीमों कों अपने घर पर ठहराया था।सत्यनारायण मारू के यहां शम्भूगढ़ टीम, पप्पू गर्ग के घर पर टोकरवाड़ की 17 व 19 वर्षीय दाेनाें टीम,उप सरपंच राजुसिंह चौहान के यहां सहाड़ा,सालावटिया व सहाड़ा की तीन टीम,सुरेन्द्र सिंह जैन के यहां आसींद के रघुनाथपूरा की टीम,सत्यनारायण काबरा के घर पर बनेड़ा क्षेत्र की बरण टीम व भवानी शंकर खटीक के घर पर जोजवा की टीम रूकी हुई थी। बच्चाें के सुबह उठने से लेकर शाम काे साेने तक की व्यवस्थाओ का जिम्मा इन परिवाराें ने उठाया हुआ था।सुबह चाय नाश्ते सहित सोने के लिए बिस्तर व पंखो की व्यवस्था अपने स्तर पर की।प्रताप सिंह चंडालिया,अरविन्द चंडालिया सभी टीमों व अन्य स्कूल से टीमों के साथ आए स्टाफ के लिए भोजन का एक दिन का खर्च उठाया एवं दोनों भाई रोज सेवाएं दे रहे है।भोजन की व्यवस्था माहेश्वरी पंचायत भवन में की गई थी।रोजाना चार हलवाई मिलकर भोजन तैयार करते थे। लक्ष्मण सिंह,हीरालाल खटीक,भगवान लाल गुर्जर,देवराज रेगर,राजु खटीक,रोशन सिंह,शंकरलाल मारु,बबलू खटीक चारों दिन खेल मैदान पर पानी लाने की व्यवस्था एवं बालिकाओं कों भोजन परोसने से लेकर पत्तल दोने उठाने की सराहनीय सेवाएं देने के लिए उन्हें समापन समारोह में समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया