हमीरगढ़ में महर्षि दधिची जयंती मनाई

X
By - भारत हलचल |12 Sept 2024 8:01 PM IST
हमीरगढ़l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि दधीचि आश्रम हमीरगढ़ में दधीचि जयंती जयंती धूमधाम से मनाई गईl समाज अध्यक्ष शंकर लाल ओझा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह प्रातः कालीन अभिषेक एवं हवन शांति की गई उसके पश्चात दिन में महिला मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किये l दिन में शोभायात्रा का आयोजन हुआ उसके बाद सामाजिक विचार गोष्ठी हुईl
जिसमें कन्हैयालाल भट्ट, आनंद दाधीच, प्रकाश तिवारी, सत्यनारायण द्वारा विचार प्रकट किये सामाजिक कार्यक्रम कर स्नेहा भोज का आयोजन किया गयाl युवा अध्यक्ष सुशील भट्ट के नेतृत्व में भोजन समितियां कार्यक्रम का संचालन किया गयाl जिसमें परशुराम दाधीच, वीरेंद्र व्यास,विश्वनाथ जोशी, गिरीश तिवारी, रवि शास्त्री एवं अन्य समाजगण थे l
Next Story
