तेजा दशमी का झंडा निकाला

तेजा दशमी का झंडा निकाला
X

लोक देवता तेजाजी महाराज की हर साल की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ तेजा दशमी का झंडा निकाला। माली समाज के सभी लोगो ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे ।सुबह माली समाज के मंदिर लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर से रवाना हुए जो माली मोहल्ला नौ चौक, सदर बाजार, पिपलेश्वर बालाजी, होते हुए बस स्टैंड 1.15 बजे तेजाजी महाराज स्थान पर पहुंचे जिसमें। माली समाज के युवा युक्तियों नाचते कूदते डीजे के साथ वह कच्ची घोड़ी नृत्य । आदि के साथ धूमधाम से निकल गई झंडी जिसमें माली समाज अध्यक्ष राजकुमार माली ,ओम प्रकाश माली, नींबू माली, घनश्याम माली, रतन माली,मनोज माली, महेंद्र माली,सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।

Next Story