वीर तेजा दशमी पर गौमाता को लापसी खिलाई
X
भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनिमल निराश्रित पशु गृह में आज वीर तेजा दशमी पर गौभक्तो ने बीमार असहाय, एक्सीडेंटल गौमाताओं को लापसी खिलाई। गौभक्त किशोर लखवानी ने बताया वार्ड 42 कि पार्षद रोमा लखवानी के नेतृत्व में सभी गौसेवकों ने मिलकर गुड़ व ओषधियों से निर्मित लापसी,हरा चारा,दलिया खिलाया। कार्यक्रम मे कमल कोरानी,प्रहलाद गुर्जर, नरेंद्र सिंह सरदारपुरा,शंकर सालवी,सुनील सिंह, नारायण लाल जाट,मनोहर बदलानी,कुलदीप माली,भैरू सेन,मुकेश सालवी,वीर सिंह, चिराग बदलानी ,रोनिका कोरानी,केशव कोरानी,प्रियांशी कोरानी,नवीन सोनी,महेश गुर्जर, हरिशंकर गुर्जर,प्रतीक सभनानी सहित गौभक्त उपस्थित थे ।
Next Story