भागवत कथा का आयोजन कल
तिलस्वां । श्री मद भागवत कथा शनिवार से श्री तिलस्वां नाथ गौशाला इंद्रपुरा तिलस्वां व चाँद जी की खेड़ी रोड़ पर स्थित सात दिवसीय कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक प्रेम नारायण के मुखारबिंद से रोजना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होंगी। शनिवार प्रातः 8 बजे क़लश यात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व कथा स्थल पर पुर्ण तैयारियां कर ली गई है। कथा स्थल के दौरान आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग व्यवस्था इंद्रपुरा स्कूल के खेल मैदान में रहेगी. । कथा श्रवण करने वाले लोगों के लिए रात्री विश्राम आदि व्यवस्था की गई। कथा में करीब 2000 आदमी के लिए पांडाला तैयार किया गया । वही गौशाला सहित पांडाल में रंगोलिया बनाई गई। कथा स्थल के दोनों ओर झंडिया लगाई गई। इससे पूर्व ही शुक्रवार को कथा वाचक प्रेम नारायण जी ऊपरमाल के भक्तों के साथ श्री तिलस्वां नाथ मंदिर पहुँचे। जहा भगवान के दर्शन किए। पुजारी अक्षत पाराशर ने स्वागत सत्कार तिलक लगाकर प्रसाद दिया।