बाबा रामदेव राम रसोड़ा का समापन
भीलवाड़ा। चांदरास के भीलों का खेड़ा में पिछले एक पखवाड़े से चल रहे राम रसोड़े का तेजा दशमी के अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के सानिध्य में समापन किया गया। भैरू लाल टेलर ने बताया कि बाबा रामदेव दर्शन को पैदल जाने वाले यात्रीयो के लिए लगाये गये बाबा रामदेव राम रसोड़ा के समापन की अध्यक्षता सरपंच खुशबू गुर्जर ने की वही मुख्य अतिथि पूर्ववति राजस्थान सरकार के पुर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट थे। जाट के समापन में पहुँचने पर उनका स्वागत सत्कार किया गया। वही इस अवसर पर भामाशाह चांदमल भलावत द्वारा 5 लाख की लागत से भीलों का खेड़ा में रामदेव जी के राम रसोड़ा, हनुमानजी मंदिर पर सराय बनाकर उस पर टिन शेड लगवाये गये। जिसका लोकार्पण पुर्व मंत्री जाट के हाथों से किया गया। बाद में रामदेव जी स्थान से निशान ध्वजा की शौभायात्रा निकाली गई। जिसमें जगह-जगह ग्रामीणों ने शौभायात्रा पर पुष्प वर्षा की व अल्पाहार भी दिया। शौभायात्रा पुनः रामदेव जी के स्थान पर पहुँचीं जहां रामदेव जी के स्थान पर निशान ध्वजा चढ़ाई। उसके बाद सामुहिक भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
इस मोके पर सरपंच खुशबू गुर्जर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेनु राम गुर्जर, मोहन लाल व्यास, नारायण लाल पोसवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, एडवोकेट विष्णु स्वर्णकार, कालु लाल भील, शंकर लाल भील, भुतपुर्व सरपंच छितर भील, वार्ड पंच रत्ता भील, पारसमल गुर्जर, रमेश चंद्र पोसवाल, सुरेश चन्द्र गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर एवं समस्त भीलों का खेड़ा ग्रामवासियों की मोजुदगी रहीं।