हठीले हनुमान मंदिर से शनिवार को निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण
X
भीलवाड़ा बीएचएन। चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मन्दिर संतोष कॉलोनी से ्रशनिवार को ठाकुर जी का बेवाण निकलेगा। मीडिया प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि मंदिर सेवा समिति की ओर से जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी का बेवाण शनिवार सांय 4 बजे से मंदिर से बेंड बाजे, घोड़ी और चंग की थाप के साथ बेवाण निकलेगा। शोभायात्रा में ठाकुर जी भक्त भजनों के साथ फूलों की होली खेलकर भ्रमण करेंगे।
Next Story