मेले में माता-पिता से बिछड़ गई मासूम बच्ची, होमगार्ड जवानों को मिली
X
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के तेजाजी चौक में आयोजित मेले में शुक्रवार को एक मासूम बच्ची माता-पिता से बिछड़ गई, जो बाद में होमगार्ड जवानों को मिली। बच्ची को सकुशल माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तेजाजी चौक में आयोजित मेले में माता-पिता के साथ आई एक मासूम बच्ची मिस्टी शनिवार को भीड़ में गुम हो गई। यह बच्ची मेला ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान रविंद्र कुमार व कैलाश को मिली। बाद में परिजनों की तलाश की। करीब आधा घंटे बाद माता-पिता भी मासूम बेटी की तलाश करते मिले। होमगार्ड जवानों ने बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।
Next Story