रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को

भीलवाड़ा | श्री विश्वकर्मा पांचाल (लोहार) युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम लोहार सुवाना ने बताया की संस्था द्वारा श्री विश्वकर्मा पुजा दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 7 वा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! संस्था के पदाधिकारी ने समाज के युवा साथियों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है रविवार को सुभाष नगर थाना के पास विजयवर्गीय भवन में आयोजन रखा जाएगा

Next Story