दवा जानकर विषाक्त वस्तु का सेवन करने से युवक की मौत

By - bhilwara halchal |14 Sept 2024 8:40 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में एक युवक की दवा समझ कर विषाक्त वस्तु सेवन करने के बाद कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
दीवान कालूलाल ने बताया कि कुचलवाड़ा रोड़, हनुमान नगर निवासी अंकित 31 पुत्र कैलाश सैन ने शुक्रवार को घर में रखी विषाक्त वस्तु का दवा जानकर सेवन कर लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। अंकित को परिजन देवली अस्पताल ले गये, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर मृतक के भाई लोकेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
