जलझूलनी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया

X
By - भारत हलचल |14 Sept 2024 9:08 PM IST
बागोर (बरदीचंद) । जलझूलनी एकादशी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। घोड़े व बैंड बाजो रंग बिरंगी गुलाल से सरोबार होकर झूलने निकले भगवान। छोटे कस्बा में भी बड़ी उत्साह के साथ भगवान को सरोवर में झुलाया गया। इस बार अच्छी बरसात के कारण सभी जलाशय में पानी की आवक होने के बाद जलझूलनी एकादशी पर ग्रामीण क्षेत्र में भी भगवान को बड़ी उत्साह के साथ बेवाण को सजाया गया। छोटे बच्चों को रथ में अलग-अलग स्वरूप देखकर बेंडबाजो ,घोडो के साथ नाचते गाते भक्तगण द्वारा धर्म तलाई ले जाकर भगवान को झुलाया गया। उप तहसील क्षेत्र के बागोर सहित पितास, लसाडिया, टहुका, लेसवा, घोडास, अमरगढ़, बावलास आदि गावो मे भी धुमधाम से झुलने निकले भगवान।
Next Story
