वड़ोदरा के डिजीटल कलाकृतियों की प्रदर्शनी कल
भीलवाड़ा स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं गुजरात स्टेट ललित कला अकादमी के सहयोग से वड़ोदरा के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकृतियों के कलाकार सुरेश खारे की 40 कलाकृतियों की एकल चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कल वकील कॉलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में सांय 4 बजे सम्पन्न किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कोठारी (विधायक भीलवाड़ा), अतिविशिष्ट अतिथि विमल सिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, लक्ष्मीनारायण डाड समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि ममता मोदानी, पूजा ग्लुण्डिया, मंजु मिश्रा, अर्पणा सामसुखा, पायल दरक, डॉ. मनीष रंजन, डॉ. अनिल त्रिपाठी के करकमलों से होगा।
जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि वड़ोदरा (गुजरात) के प्रसिद्ध डिजीटल कलाकार सुरेश खारे द्वारा निर्मित 40 कलाकृतियों में अतिआधुनिक शैली में निर्मित विभिन्न तरह के पोट्रेट जो आधुनिक कम्प्युटर ग्राफिक्स एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर द्वारा निर्मित है। जिसमें जादुई टेक्सचर का कमाल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी के दौरान फोटोग्राफी, कम्प्युटर ग्राफिक्स (एआई) तकनीक (कृत्रिम बुद्धिमता) तकनीक पर एक कार्यशाला भी होगी।