गणपति विसर्जन कल
आकोला (रमेश चंद्र डाड) लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण हो रहे गणेश महोत्सव के 10 दिवसीय कार्यक्रम मैं गणपति विसर्जन 17 सितंबर को बनास मैया में होगा। समिति के सदस्य अंकित सेन ने बताया कि इस 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान श्री गणेश जी महाराज की शोभा यात्रा मंगलवार दोपहर 1:15 बजे बड़े मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी जो सदर बाजार रघुनाथद्वारा मंदिर छिपा मंदिर से बेगू शाहपुरा मार्ग से होते हुए बनास किनारे स्थित शिवालय पहुंचेगी वहा महाआरती कर महाप्रसाद वितरित किया जाएगा तत्पश्चात बनास मैया में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।।
Next Story