राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता ब्यावर में कल से
X
भीलवाड़ा। 14 वर्षीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शाहपुरा जिले की टीम भगवान श्री चारभुजा नाथ कोटड़ी के दर्शन करने के बाद ब्यावर (अजमेर) में कल से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के रवाना हुई । छात्र और छात्राओं के साथ दल नायक कालू लाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक मुकेश तेली, अध्यापक अरविंद कुमार वैष्णव , अध्यापक सुरेश देवड़ा और जगदीश माली भी उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 17 से 23 सितम्बर 2024 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्ण कॉलोनी ब्यावर में आयोजित की जाएगी।14 वर्षीय जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शाहपुरा जिले की टीम भगवान श्री चारभुजा नाथ कोटड़ी के दर्शन करने के बाद ब्यावर (अजमेर) में 17 सितम्बर से राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में होगी।
Next Story