सुरास उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला

सुरास उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) सुरास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले कई माह से ए एन एम के नही होने से ताला लटका हुआ है। हालात यह है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के लगातार बन्द रहने से परिसर में गाजर घास व झाड़ झंखाड़ उग आए है।सुरास ग्राम पंचायत के सदस्य कालू सिंह चौहान ने बताया कि सुरास ग्राम पंचायत क्षेत्र के महता जी का खेड़ा, गाडरियों की झूंपड़ियां, नाहर गढ़ ,धाकड़ों की झूंपड़ीया गांवों के ग्रामीणों को उपचार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात ए एन एम को पीपल्दा लगा रखा है।

उप स्वास्थ्य केन्द्र के बन्द होने से ग्रामीणों को बीमार होने पर 6 किमी दूर बड़लियास जाना पड़ता है। ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

Next Story