जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में करियाला का राज्य स्तर पर चयन

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में करियाला का राज्य स्तर पर चयन
X

भीलवाड़ा। 68वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करियाला (आसींद ) ने सुशीला देवी माथुर स्कूल को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया| करियाला संस्था प्रधान मनोहर लाल व्यास ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत आसिफ मोहम्मद की कड़ी मेहनत से पिछले वर्ष भी करियाला स्कूल की छात्राएं जिला चैंपियन बनी एवं राज्य स्तर पर चयन हुआ था।

टीम के साथ प्रधानाचार्य (PEEO)अशोक कुमार सुहिल और संस्था प्रधान मनोहर लाल व्यास और मुख्य कोच शारीरिक शिक्षक मोहम्मद आसिफ खान और टीम प्रभारी आजाद मोहम्मद रंगरेज व पूजा और हरीश खोईवाल मौजूद रहे। सीबीईओ आसीन्द लोकेश कुमार नागला ने विद्यालय परिवार व छात्राओं को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Story