मोड़ का निंबाहेड़ा में बारावफात पर निकला जुलूस
X
मोड़ का निंबाहेड़ा। कस्बे में शांति एवं सौहार्द भावना से और शांतिपूर्ण तरीके से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारावफात का जुलूस निकाला। जुलूस कार्यक्रम जामा मस्जिद मुस्लिम मोहल्ले से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए माली मोहल्ला होते हुए खटीक मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड होते हुए महावीर गंज होते हुए छापरवाले बाबा के यहां संपन्न हुआ । जुलूस कार्यक्रम मे वार्ड पंच लीला देवी सत्यनारायण खटीक की तरफ से पुष्प वर्षा एवं ठंडा पेयजल एवं आइसक्रीम की व्यवस्था की गई है। जुलूस साफा पहनाकर स्वागत किया गया है।
Next Story