शाहपुरा अस्पताल में युवक ने कर्मचारियों से की अभद्रता, धमकी देकर हुआ फरार, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला अस्पताल में मरीज के रूप में आये एक व्यक्ति ने स्टॉफ कर्मचारियों से गाली-गलौच कर अभद्रता कर भय पैदा कर दिया। इसके बाद आरोपित धमकी देता हुआ वहां से भाग निकला। इस घटना को लेकर अस्पताल के पीएमओ ने शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह अस्पताल समय में डॉक्टर बालकिशन के चैंबर के बाहर खड़े मरीजों की लाइन में एक व्यक्ति खड़ा था। यह व्यक्ति लाइन तोडक़र आगे बड़ा और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर भय पैदा कर दिया। कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उनके साथ गाली-गलौच कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके बाद यह आरोपित धमकी देकर वहां से भाग गया। इस घटना को लेकर डॉक्टर अशोक जैन ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच करते हुये उक्त आरोपित की तलाश शुरु कर दी।
Next Story