कुएं पर लगा बल्ब बंद करने गये बुजुर्ग की करंट लगने से मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के करेड़ा थाना इलाके में करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि निम्बाहेड़ा जाटान निवासी चतर सिंह पुत्र रामसिंह गहलोत रोजना खेत पर ही सोते थे। आज सुबह करीब 5 बजे चतर सिंहकुएं पर लगे बल्ब को बंद करने गये, जो करंट की चपेट में आकर झुलस गये। चतर सिंह को करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की रिपोर्ट चतर सिंह के पौते सुमित गहलोत ने करेड़ा पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story