अमन और शांति भाईचारे के पैगाम के साथ मनाया बारावफात

अमन और शांति भाईचारे के पैगाम के साथ मनाया बारावफात
X

भीलवाड़ा। मारुति नगर मैं ईद मिलादून नबी के पावन अवसर पर गुलाम ए मुस्तफा फरुकियां मस्जिद कमेटी सोसायटी मारूति नगर के द्वारा ईद मिलादून नबी का पर्व धूम धाम मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिसमे कमेटी के सभी मेंबर और मोहल्ले वासियों ने शिरकत की। तथा इस अवसर पर मारूति नगर मस्जिद पेश इमाम ने पैगंबर हजरत मुहम्मद स. के द्वारा दिए गए अमन और शांति भाईचारे के पैगाम को बताया गया। इस अवसर पर कमेटी मेंबर और मारूतीनगर के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

Next Story