गणपति महोत्सव में गरबा रास का हुआ आयोजन मंगलवार को होगा गणेश विसर्जन*
भीलवाड़ा(लकी शर्मा) भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी में श्री रामकृष्ण युवा संगठन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जूआयोजन के अंतिम दिन सोमवार को महाआरती के बाद गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलोनी के युवक युवतियों ने भाग लिया। वही मंगलवार को अन्नत चतुदर्शी के शुभ मुहूर्त में गणेश विसर्जन किया जाएगा।
मंडल के आयोजककर्त सागर पांडे ने जानकारी देते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी मोहल्ले वासियों के सहयोग से गणपति महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम उत्साह से मनाया गया। जिसमें एकल नृत्य वह सामूहिक नृत्य के साथ गरबा रास व बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी प्रतिभागियों व विचित्र वेशभूषा पहनने वाले बालक बालिकाओं को मंडल की तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।