कमल गुरुवर को "विश्व गुरु अवार्ड" हमारा गौरव- संचेती

कमल गुरुवर को विश्व गुरु अवार्ड हमारा गौरव- संचेती
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद अखिल भारतवर्षीय श्रमण संघ के राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रसंत कमलमुनि जी महाराज 'कमलेश' को भारत सरकार द्वारा खेल मंत्रालय के माध्यम से चल रहे द ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा "विश्व गुरु अवार्ड" सम्मान से सम्मानित करना जैन समाज सहित समस्त गौ भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए गर्व व गौरव का विषय है । उक्त विचार अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच (रजिस्टर्ड ) नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती बीगोद ने व्यक्त किए तथा बताया कि देश में सैकड़ो गौशालाएं खुलवाने वाले सच्चे गौ भक्त तथा राष्ट्रीय जैन मंच के संस्थापक राष्ट्रसंत कमल मुनि जी महाराज की धर्म देशना, मानव सेवा, जीव दया एवं राष्ट्रीय स्तर पर धर्म के माध्यम से मानवीय गुणों के संचार आदि विशिष्ट कार्यों से प्रभावित हो उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया। राष्ट्रसंत अभी मुंबई में चातुर्मासरत है, वहीं पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।

Next Story