खो खो संघ अध्यक्ष चौधरी द्वारा खो खो प्रतियोगिता का शुभारंभ
भीलवाड़ा 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद खो खो प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय निंबाड़ा जाटान मे 17 सितंबर से 20 सितंबर तक किया जा रहा है प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खो खो संघ अध्यक्ष रामपाल चौधरी द्वारा किया गया प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार मांडल विधायक कालू लाल जी गुर्जर अध्यक्षता करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा उपप्रधान सुख लाल गुर्जर जिला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरू लाल भील जिला ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष केसर सिंह बला जि, प, सदस्य पारस जीनगर प,स सदस्य बाली देवी खटीक सरपंच कैलाश देवी तिवाडी आरिफ मोहम्मद कल्पेश खटीक गांव के गण मान्य नागरिक आदि मौजूद थे आयोजक सचिव ने बताया कि 17 वर्ष में 21 टीमों ने व 19 वर्ष में 10 टीमों ने भाग लिया उद्घाटन मैच 17 वर्ष में हरिपुरा वर्सेस नाथडीयास के बीच हुआ जिसमें नाथडीयास टीम विजेता रही जिला खो खो संघ अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व वहां पर निर्णायक की भूमिका निभा रहे सभी शारीरिक शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह अपने विद्यालय की टीम या ब्लॉक की टीम को ना देखते हुए निष्पक्ष तरीके से खिलाए अच्छे खिलाड़ियों को चयन कर भीलवाड़ा की एक मजबूत टीम का चयन करें चौधरी ने माण्डल विधायक उदय लाल जी भड़ाना की ओर से विद्यालय में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने व निम्बाहेड़ा जाटान में बालिका विद्यालय की घोषणा की इसके साथ ही ज़िला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरु भील ने डीएमटी फंड से 10 लाख रुपये के विकास कार्य की घोषणा की