अनन्त चतुर्दशी पर हमीरगढ़ की बनास मैया में हुआ गणेश विसर्जन
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) हमीरगढ़ की बनास मैया में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर दूर दराज क्षेत्रों से आए अनेक श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच गणेश जी की आरती व पूजा अर्चना कर उनकी प्रतिमाओं को बनास मैया में विसर्जित किया।
नगरपालिका हमीरगढ के गणपति गरबा मित्र मंडल द्वारा गुर्जर मोहल्ले में हो रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम में गणपति विसर्जन के लिए ढोल नगाड़ों के साथ नगरपालिका के मुख्य बाजार से होते हुए बनास नदी तक प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरया - गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के भजनों पर खूब नृत्य भी किया। गणपति गरबा मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान श्री गणेश जी महाराज की शोभायात्रा मंगलवार दोपहर 3:15 बजे गुर्जर मोहल्ला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए बनास मैया पहुँची वहां महाआरती कर महाप्रसाद वितरित किया तत्पश्चात बनास मैया में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान सभी नगरपालिका वासी मौजूद रहे।