कमल विहार के राधा कृष्ण मंदिर में गणपति जी का इको फ्रेंडली विसर्जन

X
By - vijay |17 Sept 2024 7:20 PM IST
भीलवाड़ा | कमला विहार के राधा कृष्ण मंदिर में आज गणपति पंडाल से गणपति जी का विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से किया गया आज दोपहर 2:00 बजे पंडाल मंदिर में हवन किया गया । तत्पश्चात गणपति जी का पूजन किया गया और फिर गणपति जी को मंदिर के पीछे बगीचे में एक पानी की स्टील की टंकी में विसर्जन किया और फिर उस पानी को बगीचे के पौधों को सिंचित किया गया ।
Next Story
