टेबल टेनिस में संगम चैंपियन

टेबल टेनिस में संगम चैंपियन
X

भीलवाड़ा 68वी जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राथमिक उच्च प्राथमिक 14 वर्ष छात्र छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता कल लार्ड कॉवेन्ट स्कूल के तत्वावधान में नगर निगम स्थित टेबल टेनिस हॉल में शुरू सम्पन हुई संगम स्कूल कि प्रधानाचार्या मधु नागपाल ने बताया कि 14 वर्ष बालक वर्ग में संगम स्कूल ने फाइनल में सेंट्रल अकैडमी बापूनगर को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया टीम के खिलाड़ी कप्तान रुद्रवीर मेहता चेतन्य जैमन अनिरुद्ध हुरकट विध्य्यांश पाटनी विवान गादिया का प्रदर्शन शानदार रहा

बालिका वर्ग में संगम स्कूल ने कास्य पदक पर कब्जा किया टीम की खिलाड़ी विहाना छाबड़ा नविशा लोहिया आरोही बोहरा का प्रदर्शन शानदार रहा

संगम के रुद्रवीर मेहता ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा किया इसके अलावा चैतन्य जैमन ओर अनिरुद्ध हुरकट का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है तीनो खिलाड़ी नया गांव पाली में 26 सितम्बर से होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस मौके पर कोच गोपाल माली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी

Next Story