मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है
आकोला( रमेश चंद्र डाड ) मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। शिक्षकों को विद्यालय समय के बाद बालक बालिकाओं को नियमित रूप से खेल खिलाने चाहिए। यह विचार बुधवार की को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोली चारभुजा के प्रांगण में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली के सानिध्य में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्षीय (छात्र-छात्रा वर्ग ) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रकट किए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मांडलगढ़ के प्रधान जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी लादू लाल तेली ने बताया की प्रतियोगिता में 44 टीमों के 428 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली चारभुजा के प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज रायका ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह श्यामपुरा, पंचायत समिति सदस्य धन राज जाट ,प्रीति आर्य, सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य, प्रभु लाल सोमानी, संजय सारस्वत रहे। विभागीय प्रतिनिधि राकेश कुमार उदय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य प्रमिला पाराशर, कार्यालय प्रभारी डॉ.अजीत सिंह, सुशील कुमार जोशी,ऊषा पाराशर,राधेश्याम सेन , जगपाल सिंह सहित कार्यरत कर्मचारी, शारीरिक शिक्षक, ग्रामीण प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजकुमार रायका ने किया । छात्रा वर्ग में बड़ा महुआ की टीम विजेता और रघुनाथपुरा की टीम उप विजेता रही। छात्र वर्ग में जालमपुरा की टीम विजेता तथा बड़ा महुआ की टीम उप विजेता रही।