राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र वर्ग में सांचौर एवं छात्रा वर्ग में बाड़मेर जिले का दबदबा
भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए विभिन्न नॉक आउट मैचों में छात्र वर्ग में सांचौर एवं छात्रा वर्ग में बाड़मेर जिले की टीमों ने जीत हासिल की।आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव समीउल रहमान एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ. तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि दूसरे दिन हुए 17 वर्ष छात्र वर्ग के नॉकआउट मैचों में बालोतरा ने सवाई माधोपुर, फलोदी ने जोधपुर ग्रामीण, सांचौर ने डूंगरपुर,अजमेर ने जयपुर, दूदू ने जालौर, एवं सिरोही ने बारां को हराया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में सांचौर ने जयपुर ग्रामीण,सलूंबर ने राजसमंद, अलवर ने कोटपूतली बहरोड,पाली ने गंगापुर सिटी, बाड़मेर ने बारां एवं सीकर ने बालोतरा को हराया। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में आज हुए नॉक आउट मैचों में केकड़ी ने जोधपुर, नागौर ने पाली, बाड़मेर ने बीकानेर, डीडवाना ने जैसलमेर, अलवर ने उदयपुर एवं राजसमंद ने ब्यावर को शिकस्त दी। 19 वर्ष ( छात्रा ) आयु वर्ग में हुई नॉक आउट प्रतियोगिताओं में अजमेर ने सांचौर, बालोतरा ने जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर ने बीकानेर, डूंगरपुर ने राजसमंद, श्रीगंगानगर ने सलूंबर एवं पाली ने अनूपगढ़ को हराया।