श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति की बैठक संपन्न, राठोड़ अध्यक्ष व विमल कोषाध्यक्ष बने

श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति की बैठक संपन्न, राठोड़ अध्यक्ष व विमल कोषाध्यक्ष बने
X

भीलवाड़ा | श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति स्वामी विवेकानंद सर्किल आदर्श कॉलोनी निम्बाहेडा की बैठक बुधवार को श्री हनुमान मंदिर आक्या चौराहा पर संपन्न हुई। बैठक में श्री गणेश उत्सव समिति के द्वारा वर्षभर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं युवा उद्यमी एवं समाजसेवी ललित पारख की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें युवा उद्यमी, समाजसेवी व सावंत ग्रुप के निदेशक कुलदीप सिंह राठौड़ को श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति स्वामी विवेकानंद सर्किल आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य शशि कुमार उपाध्याय,राजेश गांधी,अजीत जैन,मोतीलाल पुर्सवानी, दिनेश गुप्ता,मीनू आमेटा, रिंकू आमेटा, दयाल पुरोहित,अशोक सुथार, सनी ओटवानी,राजेश गांधी, हेमंत लोहार,अभिषेक लोहार, विमल जैन,रमेश वैष्णव, हरीश तानान,रामगोपाल वैष्णव, मोतीलाल चारण, निर्भयराम धाकड़,अनिल पगारिया, अरविंद गोयल, श्यामसुंदर बंसल, कृष्ण प्रकाश लोहार, राकेश पारीक, दिनेश गांधी, विजय मेहता, संदीप यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने श्री कुलदीप राठौर को अध्यक्ष नियुक्त करने पर अपनी सहमति व्यक्त की। अंत में स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Next Story