खो-खो प्रतियोगिता में आयुषी का राज्य स्तर पर चयन
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) बालक बालिका में किसी भी प्रकार की प्रतिभा हो तो वह निश्चित रूप से ब्लॉक स्तर हो या जिला स्तर हो या राज्य स्तर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित अवश्य करता है उसके लिए आवश्यक है मार्गदर्शन, अगर बालक-बालिका को सही मार्गदर्शन मिले तो निश्चित रूप से वह अपनी प्रतिभा में निखार लाकर अपना एवं विद्यालय के साथ ही गांव का नाम भी रोशन कर सकते है उक्त विचार 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीगोद में आयोजित होने पर एल एम इंटरनेशनल स्कूल मांडल की बालिका आयुषी कुम्हार का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय के संस्था प्रधान एवं संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ ने व्यक्त किए l उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं होती है उन प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम ही टूर्नामेंट है l
68वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीगोद में संपन्न हुई जिसमें एल एम इंटरनेशनल स्कूल, माण्डल की छात्रा आयुषी कुम्हार का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
टीम प्रभारी उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त छात्रा 3 दिवसीय प्रशिक्षण खैराबाद, सुवाणा में भाग लेकर भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करेगी। एल एम इंटरनेशनल स्कूल मांडल की छात्रा का राज्य स्तर पर चयन होने पर अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने बालिका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l