रायला विद्यालय में हुआ, करुणा क्लब का गठन
रायला( लकी शर्मा) रायला में गुरुवार को करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के अंतर्गत बालकों में जीव मात्र के प्रति दया, करुणा, प्रेम, का भाव जागृत करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में प्रधानाचार्य मनीषा यादव की अध्यक्षता में करुणा क्लब प्रभारी उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी ने सभी इच्छुक 101सदस्यों को करुणा शपथ दिलाकर करुणा क्लब का विधिवत गठन किया। इस अवसर पर सह- प्रभारी सुरेश कुमार कुमावत उपप्राचार्य ने सभी सदस्यों के हाथों में जीव दया के स्लोगन लिखे अलग-अलग पेंम्पलेट, पोस्टर देकर सभी सदस्यों को प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य यादव ने कहा कि करूणा क्लब सदस्यों को सभी के साथ मैत्री भाव रखते हुए, गुणीजनों के साथ लेते हुए, विरोधी विचार वालों के साथ भी तटस्थ भाव रखते हुए, प्राणी मात्र की सेवा मैं तत्पर रहना चाहिए। करुणा क्लब प्रभारी जोशी ने कहा कि विभिन्न गतिविधियों, प्रेरक प्रसंगो, प्रतियोगिताओं के माध्यम से क्लब के बालकों में जीव दया के भाव भरे जाएंगे।