सर्पदंश से बुजुर्ग महिला व कीटनाशक दवा के प्रभाव से युवक की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लाखोला गांव की एक महिला की सर्पदंश से, जबकि सोपुरा के एक युवक की कीटनाशक दवा से निकली गैस के प्रभाव से मौत हो गई।
गंगापुर थाने के दीवान देबीलाल साहू ने बताया कि लाखोला निवासी नंद कंवर 65 पत्नी रतनसिंह राठौड़ खेत पर कृषि कार्य करने गई। जहां उसे सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर नंद कंवर को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, एक अन्य घटना आसींद थाना इलाके में हुई। दीवान श्रवणकुमार ने बताया कि सोपुरा निवासी मदन पुत्र सुवा गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई परमेश 27 पुत्र नारायण गुर्जर 18 सितंबर को मिर्ची की फसल में दवा छिडक़ने खेत पर गया। सात बजे वह घर लौटा और नीचे गिर पड़ा। तबीयत बिगडऩे से परमेश को आसींद व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये।