दूधिये व दुकानदार पर हमला, दो केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन । हलेड़ गांव के एक दूधिये पर करीब एक दर्जन लोगों ने लोहे के पाइप व सरियों से जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिये। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक अन्य घटना शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में हुई, जहां दुकानदार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
सहायक उप निरीक्षक रशीद मोहम्मद ने बताया कि हलेड़ निवासी भैंरू सिंह पुत्र भगवतसिंह चौहान ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई घनश्याम सिंह दुग्ध बैचने जाता है। घनश्याम सिंह कल सुबह आठ बजे हलेड़ रोड़ स्थित एक कॉलोनी में दुग्ध देने गया। इस दौरान देवकिशन जाट, राजेश जाट, सुशील व आठ-नौ अन्य लोगों ने वहां जाकर घनश्यम सिंह पर पाइप व सरियों से हमला किया। इससे उसे हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई। घनश्याम सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकानदार पर हमला, जातिगत किया अपमानित
हनुमान नगर पुलिस के अनुसार, शिव कॉलोनी हनुमान नगर निवासी मांगीलाल पुत्र नाथू मीणा ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गुर्जर मोहल्ला, एजेंसी एरिया निवासी रामप्रसाद शर्मा दुकान में घुस आया। उसके साथ अन्य लोग भी थे। इन लोगों ने मांगीलाल के साथ जातिगत गाली-गलौच करते हुये मारपीट की। इससे उसे हाथ पर चोट लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।