डंपर-अर्टिका भिड़ंत मामला- महिला की हुई पहचान, पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपे शव
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाने के कीडिमाल गांव के नजदीक नेशनल हाइवे पर बीती रात अर्टिका कार व डंपर की भिड़ंत में जान गंवाने वाली महिला की पहचान कर ली गई। इस बीच, पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये।
करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि कोलपुरा निवासी चैन सिंह पुत्र बीरमसिंह रावत ने शुक्रवार को पुलिस को रिपोर्ट दी कि पूरणसिंहजी का बाडिय़ा निवासी उसकी मौसी का बेटा चैन सिंह पुत्र पूनमसिंह रावत व केसरपुरा चोटियास निवासी इं्रदा 39 पत्नी हेमसिंह अर्टिका कार से भीम से सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। कीडीमाल के नजदीक सामने से आया डंपर अर्टिका को टक्कर मारता हुआ कार पर पलट गया। इससे परिवादी की मौसी का बेटा चेन सिंह व इंद्रा डंपर के नीचे दब गये। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी चैन सिंह की रिपोर्ट पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।