चेतक एक्सप्रेस में सफर के दौरान थम गई यात्री की सांसें
भीलवाड़ा बीएचएन। दिल्ली सराय रोहिला-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री की सांसें थम गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार हरियाणा के भवानीखेड़ा थाना सर्किल के कुगड़ा निवासी दिलीप शर्मा 70 चेतक एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। अचानक वे, सीट से नीचे गिर गये। यात्रियों की सूचना पर भीलवाड़ा स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने उक्त यात्री को ट्रेन से उतार कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
Next Story