जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
X

भीलवाड़ा | महात्मा गांधी मॉडल स्कूल, पुलिस लाईन, भीलवाडा में विधिक सेवा दिवस 2024 के अवसर पर विशेष योग्यजन के लिए पूर्ण रूप से समर्पित विधिक जागृति के क्रम में "RSLSA#SportsforAwareness-Udaan" जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में केरम, कब्डडी, शतरंज, टेबलटेनिस, लम्बी कूद तथा चित्रकलां आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में करीब 250 विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरूस्कार वितरण व उत्साहवर्द्धन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि बृजेश पंवार न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या-02 के द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता में जीतने पर हार्दिक बधाई दी तथा जिला स्तर प्रतियोगिता के विजेताओं को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनांए दी । समारोह के दौरान प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा कांस्य मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र व नकद ईनामी राशी का वितरण किया गया । इसके साथ ही विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर तथा श्रवण यंत्र समारोह स्थल पर वितरीत किये गये ।

समारोह में विशाल भार्गव सचिव जिला विधिकसेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी मॉडल स्कूल पुलिस लाईन भीलवाड़ा, सामाजिक अधिकारित विभाग भीलवाड़ा, शिक्षा विभाग तथा अक्षयपात्रा फाउण्डेशन, भीलवाड़ा, सरस डेयरी भीलवाड़ा के सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद फारूक रंगरेज द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन उनके विद्यालय में कराने बाबत् जिला विधिकसेवा प्राधिकरण को धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह में शंकर लाल मारू न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या-01, जगदीश प्रसाद शर्मा न्यायाधीश एनडीपीएस , नगेन्द्रसिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा उपस्थित थे । मंच का संचालन सुनिल राय पोरवाल द्वारा किया गया।

Next Story