जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी लेंगे भाग



भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं जवाहर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 22 सितम्बर, रविवार को नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है।

स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी होंगे। राज्यमंत्री चौधरी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आयेंगे। वे यहां यूनेस्को द्वारा आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में शिरकत करने के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इस समारोह में 600 से भी अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में कई जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी कम्पनियों के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

Next Story