कार से आये लोगों ने निजी बस पर फैंके पत्थर, तोडफ़ोड़ कर खेत में छोड़ भागे
X
कबराडिय़ा राकेश जोशी । आसींद-भीलवाड़ा रूट स्थित जीवलिया चौराहे से आगे कार सवार दो लोगों ने निजी बस को टक्कर मारने के बाद बस पर पत्थर फैंके, जिससे यात्री सहम उठे। यात्रियों ने बस से उतर कर जान बचाई। इतना ही नहीं ये लोग तोडफ़ोड़ कर बस को ही ले गये, जो बाद में एक खेत में मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, आसींद-भीलवाड़ा रूट पर संचालित निजी बस को जीवलिया चौराहे से आगे आई-20 कार में सवार दो लोगों ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार से उतर कर बस पर पत्थर फैंके, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने वहां से भागकर खुद को बचाया। वहीं आरोपित तोडफ़ोड़ करने के बाद बस को भी ले गये। बस चालक ने मांडल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस को गणेशपुरा-भीमडिय़ास रोड पर एक खेत से कब्जे में लिया। दोनों व्यक्ति कार को भी वहीं छोडक़र भाग गये।
Next Story