जेन यात्री दल रवाना

जेन यात्री दल रवाना
X

भीलवाड़ा(हलचल)* भारतवर्षीय दिगंबर जैन अग्रवाल महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम कुमार जैन, जिला अध्यक्ष राजेंद्र गोयल के सानिध्य में पर्युषण पर्व की समाप्ति के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक यात्रा आयोजित की जा रही है। महासंघ के जिला महामंत्री नवल जैन ने बताया की इस यात्रा के संयोजक राजेश जैन व धनपाल जैन के सानिध्य में पांच दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, हरीश अग्रवाल ने बताया की 35 सदस्य यात्री दल भातकुली होते हुए अंतरिक्ष पार्श्वनाथ फिर मुक्तागिरी होते हुए कारंजा आदि अतिशय क्षेत्रों के दर्शन करते हुए 25 सितंबर को वापिस भीलवाड़ा पहुचेंगे। अग्रवाल जैन महिला मंडल की जिला अध्यक्षा चंचल गोयल ने बताया की यात्रियों के स्वागत हेतु महिला मंडल की पिंकी जैन, श्वेता जैन,डिंपल जैन, दीपा जैन, विनीता जैन, सीमा जैन, बेबी जैन, रिंकू जैन एवम मीनाक्षी जैन के साथ कई महिलाएं रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

Next Story