वन एवं पर्यावरण मंत्री शर्मा ने दिखाई मानवता

X

भीलवाड़ा। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने मानवता दिखाई। प्रोटोकॉल को छोड़ कर सड़क पर गिरे एक बाइक सवार को स्वयं ने उठाया। सड़क किनारे स्वयं ले गए और उसकी सार संभाल की । बाइक सवार को केवल मामूली चोटे आई। घटना नेशनल हाइवे पर स्थित दूदू के पास हुई । मंत्री संजय शर्मा आज भीलवाड़ा मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश स्तरीय लघु उद्योग भारती सम्मेलन में भाग लेने आ रहे थे इसी दौरान ये घटनाक्रम घटित हो गया।

Next Story