बॉक्सिंग में राजेंद्र मार्ग स्कूल रहा चैंपियन
भीलवाड़ा। 68 वी जिला स्तरीय उच्च माद्यमिक विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 17 से 20 सितम्बर तक हुआ। कोच राकेश धाकड़ ने बताया कि अंडर 17 ऐज ग्रुप बॉक्सिंग में 46 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु कोली ने गोल्ड मैडल जीता और बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी अपने नाम किया और रुद्रांश फतेहपुरिया ने सिल्वर मेडल जीता । वही अंडर 19 ऐज ग्रुप बॉक्सिंग में 46 किलोग्राम भार वर्ग में प्रेम कोली ने गोल्ड मैडल जीता और 49 किलोग्राम भर वर्ग में गोविंद कोली ने गोल्ड मेडल जीता और 52 किलोग्राम भार वर्ग में गोपाल कोली ने गोल्ड मेडल जीता। 56 किलोग्राम भार वर्ग में ऋषभ कोली ने गोल्ड मैडल जीता 60 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम खेरालिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया और 69 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्णा कोली ने गोल्ड मैडल जीता । इसी के साथ राजेंद्र मार्ग स्कूल अंडर 17/19 में चैंपियन रहा ।